रांची : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप 2022 का समापन समारोह रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन सहित सहयोगी मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री आलमगीर के साथ कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पाण्डेय शामिल हुए।
फ़ाइनल मुकाबला दुमका और धनबाद के बीच खेला गया। मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव – गाँव से लेकर राज्य के कोने कोने तक नौजवानों में छुपी हुई प्रतिभा को तराशने का प्रयास लगातार सरकार कर रही है।
विभिन्न क्षेत्रों से भिन्न -भिन्न माध्यमों से पारंगत नौजवान छात्र – छात्राएं खेल के क्षेत्र से आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं । विगत 20 वर्षों से नौजवाननों की प्रतिभा को तराशने का प्रयास नहीं हुआ है।
आज झारखण्ड के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ साथ राज्य का भी नाम रौशन कर रहे हैं । सरकार का निरंतर प्रयास है कि खेल की दिशा में राज्य को नया आयाम दिया जा सके ।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा खेल का मैदान हो या राजनीतिकअखाड़ा , एक हारता है तो दूसरा जीतता है। हारने वाले को कभी हताश नहीं होना चाहिए । सच्चे मन से संकल्प लेकर प्रयत्न करना चाहिए कि आने वाले दिनों में सामने वाले को परास्त करना है ।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने खिलाड़ियों को उर्जान्वित करते हुए कहा कि जो पेड़ में चढ़ता है वही गिरता है,और जो खेलता है वही हरता जीतता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने राज्यभर में जिला खेल पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए सभी जिलों में खेल पदाधिकारियों को नियुक्त किया है ।
जिला और प्रखंड स्तर पर खेल स्टेडियम के निर्माण का कार्यक्रम चल रहा है। प्रदेश में जो अच्छे खिलाड़ी हैं , पंचायत से लेकर राज्य स्तर में सभी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। आगे कहा कि खेल,खेलने वाले खिलाड़ी कभी हारते नहीं , कश्मीर में शहीद होने वाले कभी मरते नहीं ।