SCO Meeting: गलवान हिंसा के बाद पहली बार भारत आएंगे चीनी रक्षा मंत्री

SCO Huddle में चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू भी हिस्सा लेने वाले हैं

126

नई दिल्ली। 15 जून 2020 तो आपको याद ही होगी और हो भी क्यों न, हर बार की तरह चीन ने उस दिन भी अपनी कायराना हरकत जो दिखाई थी। दरअसल गलवान वैली में चीनी सेना ने अचानक हमारे सैनिकों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। तभी से दोनों देशों के रिश्ते तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। अब इसी बीच राजधानी दिल्ली में होने वाली SCO Huddle में चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू भी हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़े: 54 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से मार-मारकर हत्या

बता दें कि इस मीटिंग की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसके अहम मुद्दे आतंकवाद, रीजनल सेक्युरिटी और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति हो सकती है। अगले हफ्ते दिल्ली में शंघाई सहयोग की बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक रूस और चीन के डिफेंस मिनिस्टर इसमें हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस ग्रुप के अन्य सदस्य भी मीटिंग में पहुंचेंगे और अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे।

Shanghai Cooperation Organisation के मेंबर देश भारत, चीन, रूस, चेक गणराज्य, कजाखिस्तान, तजाखिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान है। ये मीटिंग 27 और 28 अप्रैल को होगी। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को भी बैठक में बुलाया था मगर अभी तक उनकी कोई खबर नहीं आई है। पाकिस्तान की ओर से अभी तक तय नहीं हुआ कि वो भारत में मीटिंग करने आएंगे या नहीं।

SCO देशों के रक्षा मंत्रियों की मीटिंग के बाद पांच मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। इस मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल होंगे। इसका कंफर्मेशन आ चुका है। यानी की जो मीटिंग पांच मई को होने वाली है, पाकिस्तान ने इसके लिए हामी भर दी है लेकिन डिफेंस मिनिस्टरों की जो मीटिंग दिल्ली में होने वाली है उसमें पाकिस्तान ने अभी तक हिस्सा लेने की कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है। इसमें सेना के एक वाहन को निशाना बनाया गया। इसमें राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। हाई लेवल जांच की जा रही है। पाकिस्तान इसी कारण से और भी रक्षा मंत्रियों की इस बैठक में शामिल होने से कतरा रहा है।