सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी से मांगा तीन सप्ताह का समय

ईडी कार्यालय में भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद

170

रांचीप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया था। गुरुवार को उनसे पूछताछ होनी थी, लेकिन वो ईडी दफ्तर नहीं गए।सीएम सचिवालय का कर्मी गुरुवार को करीब चार बजे हेमंत सोरेन का जवाब लेकर ईडी ऑफिस पहुंचा। सीएम के द्वारा भेजे गए पत्र में उन्होंने ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा है।

विरोध प्रदर्शन को लेकर ईडी कार्यालय में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ईडी के द्वारा पिछले कई दिनों से हो रही कार्रवाई में कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक चेहरे सामने आए हैं।

जिसे लेकर ईडी के पदाधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि राजनीतिक शख्सियत से पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता या समर्थकों के द्वारा विरोध किया जा सकता है। इसी को लेकर ईडी के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद आज भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।

इसे भी पढे़  ईडी के समन पर रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का हुआ महाजुटान