सीएम ममता बनर्जी ने शुरू किया ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान
-11 जनवरी से आरंभ होगा 'दीदीर सुरक्षा कवच' का अभियान
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपनी चुनावी रणनीति का ऐलान किया है।
बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को टीएमसी के नये अभियान शुरू करने का ऐलान किया। इस अभियान का नाम ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ रखा गया है।
राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए टीएमसी ने आम लोगों तक पहुंचने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है।
इस दिन महानगर कोलकाता स्थित नजरुल मंच में टीएमसी की एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ शीर्षक अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ेः नयी तृणमूल: बोले अभिषेक, भ्रष्टाचार साबित हुआ तो निकाले जायेंगे पार्टी से
‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभिय़ान को लॉंच करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को होगी, जो अगले 60 दिनों यानी 2 महीने तक चलेगी।
वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कहा कि ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान के तहत टीएमसी के साढ़े 3 लाख स्वयंसेवक राज्यभर में घर-घर पहुंचेंगे। ये स्वयंसेवक आम लोगों के पास जायेंगे और उन्हें ममता सरकारी की 15 परियोजनाओं के बारे में जानकारियां देंगे।
इसके साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सही तरह से मिल रहा है या नहीं।
अभिषेक ने कहा कि टीएमसी के स्वयंसेवक राज्य के 10 करोड़ लोगों और 2 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे। ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ इस अभियान में टीएमसी ने ‘दीदी के दूत’ नाम के एक ऐप भी लॉन्च किया है। जिस पर स्वयं सीएम और टीएमसी सुप्रीम ममता बनर्जी की नजर रहेंगी। वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ी रहेंगी।
इस ऐप के माध्यम से टीएमसी आम लोगों से यह भी सुझाव लेने की कोशिश करेगी कि उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कोई भी शिकायत है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ममता सरकार की ओर से राज्यवासियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ जनता के द्वार तक पहुंचाने के लिए ‘दुआरे सरकार’ परियोजना की शुरुआत की गयी थी। अब इसी परियोजना की तरह ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ परियोजना की शुरुआत की गयी है।