कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115 रुपये हुआ सस्ता

नई दरें मंगलवार से लागू हो गई

101

नयी दिल्ली : दीपावली के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है। नवंबर महीने के पहले दिन देशभर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 115 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 6 जुलाई के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के मुताबिक एक नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस की कीमत 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटकर 1744 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1859.50 रुपये थी। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 113 रुपये प्रति सिलेंडर कम होकर 1846 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल गैस की कीमत 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता होकर अब 1696 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसका भाव 1844 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल गैस की कीमत में 116.5 रुपये प्रति सिलेंडर कम होकर 1893 रुपये हो गया है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इस कटौती के बाद जुलाई से अभी तक पांच महीने में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 257 रुपये तक सस्ता हो चुका है।