संसदीय लोकतंत्र के आधार को कमजोर कर रहे हैं मोदी: चिदंबरम

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

75

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्वाचन क्षेत्र आधारित संसदीय लोकतंत्र के आधार को ‘‘कमजोर’’ करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जिस प्रकार की राष्ट्रपति प्रणाली को लाना चाहता है, उससे ‘‘बहुसंख्यकवाद’’ को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से ‘‘कमल’’ (बीजेपी का चुनाव चिह्न) का समर्थन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि लोगों का वोट उनके लिए उनका ‘‘आशीर्वाद’’ होगा और उन्हें उम्मीदवारों को नहीं बल्कि ‘‘कमल के फूल’’ को ध्यान में रखना चाहिए।

मोदी के इस बयान पर चिदंबरम ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों का नाम याद रखने की आवश्यकता नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘कमल के लिए वोट, मोदी के लिए वोट’ है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, संसद में बहस और संवाददाता सम्मेलनों का त्याग करने के बाद माननीय प्रधानमंत्री अब निर्वाचन क्षेत्र आधारित संसदीय लोकतंत्र के आधार को ही कमजोर कर रहे हैं।

चिदंबरम ने कहा, हम जानते हैं कि RSS और उसके भक्तों की सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली को लागू करने की लंबे समय से इच्छा रही है।

उन्होंने कहा कि यह प्रणाली देश में ‘‘बहुसंख्यकवाद’’ को मजबूत करेगी और बहुलवाद को समाप्त कर देगी।

इसे भी पढ़ेः गुजरात के लोगों को बीजेपी के ‘डबल इंजन’ के धोखे से बचाएंगे: राहुल