फिर डराने लगा कोरोना

पिछले 24 घंटे में आए 3,824 नए मामले

132

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जानी लगी है। हर दिन के साथ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,824 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को तीन हजार से भी कम मामले सामने आए थें। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक कोविड-19 के कुल 4,47,22,605 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 4,41,73,335 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5,30,881 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

2.2 अरब से ज्यादा वैक्सीन
वैक्सीनेशन की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत दो साल में 220,66,11,814 लोगों ने वैक्सीन ले ली है। बीते 24 घंटे में 2,799 वैक्सीन की डोज दी गई है।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित