Custody Death : सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर आ रहे हैं कोलकाता

बुधवार को हो सकती है बैठक

105

कोलकाता : रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में बगटुईकांड के मुख्य आरोपी की मौत को लेकर सीबीआई में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गयी है और सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

लालन के परिजनों ने सीबीआई के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करा दिया है। इसी परिस्थिति के बीच सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर अजय भटनागर कोलकाता आ रहे हैं। कोलकाता के निजाम पैलेस में वो सीबीआई अधिकारियों संग बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ेंःचतरा में लेवी मांगने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार

बुधवार को हो सकती है बैठक

सूत्रों की मानें तो सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर अजय भटनागर के कोलकाता आने की योजना पहले से ही तय थी। लेकिन लालन शेख की मौत के बाद उनका कोलकाता आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को ही वे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचेंगे और वहां अन्य अधिकारियों संग बैठक करेंगे।

संभावना जतायी जा रही है कि बगटुईकांड के जांच अधिकारियों संग भी अजय भटनागर बैठक कर सकते हैं। इसके साथ ही सीबीआई के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले में कानूनी कदम उठाने को लेकर भी बातचीत हो सकती है। यहां बताते चले कि सोमवार को घटी घटना के बाद से ही सीबीआई की तरफ से भी जांच शुरु कर दी गयी है। हालांकि दिल्ली सीबीआई हेडक्वार्टर की तरफ से भी इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की गयी है।