कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान सितरंग अब कमजोर पड़ रहा है। इसने पड़ोसी बांग्लादेश में तांडव मचाया है। वहां 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाकों में अधिक तांडव नहीं मचा सकेगा।
विभाग ने मंगलवार की सुबह बताया कि सितरंग 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बांग्लादेश में पहुंचा था।
इसके प्रभाव से राज्य के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हुई है। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से गुजरते हुए चक्रवात बांग्लादेश के बरिसाल में लैंड फॉल किया है।
इसके बाद राज्य के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में दीपावली और काली पूजा की रात भारी बारिश हुई है। हालांकि अब यह चक्रवात कमजोर पड़ गया है और निम्न दबाव में तब्दील हो गया है।
अब इसका बहुत अधिक असर नहीं होगा और अगले छह घंटे में इसका प्रभाव भी खत्म हो जाएगा। सितरंग चक्रवात के मद्देनजर सोमवार को असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः‘सितरंग’ ने डाला दीपावली के जश्न में खलल
अधिकारियों ने कहा कि 26 अक्तूबर तक हैलाकांडी, करीमगंज, कछार, दीमा हसाओ, पूर्व और पश्चिम कार्बी आंगलोंग, मोरीगांव, नगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट और शिवसागर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
दूसरी ओर सुबह से ही कोलकाता तथा उसके आस-पास के जिलों में धूप खिली थी. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.