डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड VS कांग्रेस फाइल्स

सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी ने चलाया कैंपेन

115

नई दिल्ली : केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी और कांग्रेस के बीच की राजनीतिक लड़ाई संसद, सड़क के रास्ते होते हुए अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। दोनों ही पक्षों की तरफ से वीडियों बनाकर एक दूसरे पर वार किया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसका टाइटल था ‘डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड ”। और लिखा हुआ था ‘आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और सत्ता में बैठी भाजपा सरकार डरी हुई है’। अब इसी क्रम में बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसका शीर्षक दिया गया है ‘Congress Files । इसमें लिखा हुआ है। Congress Files के पहले एपिसोड में देखिए, कैसे कांग्रेस राज में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं।

बीजेपी द्वारा भेजी डाली गई वीडियो तीन मिनट की है। इस वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस का मतलब समझाने से। जिसमें लिखा है- कांग्रेस मतलब करप्शन। इस वीडियो में नैरेटर कांग्रेस के 70 साल के शासन के घोटालों का जिक्र किया है। इसमें कोयला घोटाला, 2G स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र है। आखिरी मिनट में नैरेटर कहता है- कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है।
क्या है बीजेपी के वीडियो में…


इसी वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस के 70 सालों के शासन के दौरान 4.82 लाख करोड़ के घोटाले हुए। अगर इस पैसे का सही इस्तेमाल होता तो इतने पैसों में 24 INS विक्रांत बनाए जा सकते थे, 300 राफेल जेट खरीदे जा सकते थे और 1000 मिशन मंगल पूरे हो सकते थे। BJP ने कांग्रेस के 2004 से 2014 के कार्यकाल को ‘खोया हुआ दशक’ करार दिया, क्योंकि उन दिनों अखबारों में भ्रष्टाचार की खबरें भरी रहती थीं, जिसे देखकर हर भारतीय का सिर शर्म से झुक जाता था।

क्या है कांग्रेस के वीडियो में
डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड सीरीज में दिखाया जा रहा है कि ‘हम अडाणी के हैं कौन’ । अभियान के तहत सवालों के कई सेट रिलीज किए थे। जिसे डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड नाम दिया गया है। इसके कई नामी हस्ती केंद्र सरकार से प्रश्न पूछते नजर आ रहे हैं। जैसे कि एएम सिंघवी, जितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह गोहिल, अलका लांबा, राजीव शुक्ला वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रहे थे।

इसे भी पढ़ें: ममता जी, थोड़ी तो ममता दिखाइए : अनुराग ठाकुर

चुनाव की तैयारी
आपको बताते चलें कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। इन्हीं चुनाव के तैयारियों के तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के पूरे कैंपेन को देखा जा रहा है।