धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में शनिवार 19 नवंबर की रात डेढ़ बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच गोली बारी हुई।
दोनों ओर से 8-10 राउंड गोली चलने की खबर है, जिसमें जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के नाम प्रियतम चौहान, सज्जादा अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, सूरज चौहान बताये गए हैं।
घटना के बाद गिरोह के लोग अपने घायल साथियों को उठा कर अस्पताल ले भागे। बाघमारा पुलिस ने घटना स्थल से कोयला चोरों की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोयला चोरों की फायरिंग से जवानों की पेट्रोलिंग गाड़ी जेएच10 सीएल 0848 नंबर की (बेलोरो) क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि चालक शंकर कुमार बाल बाल बच गया।
सूचना पाकर बाघमारा, बरोरा, कतरास, तोपचांची व महूदा की पुलिस पहुंची। धनबाद डीएसपी अमर पाण्डेय सहित जिला बल के अतिरिक्त जवान और सीआईएसएफ टीम घटना स्थल पर कैम्प किये हुए है।
हालांकि घटना के बारे में आधिकारिक पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार बेनीडीह मेंन साइडिंग में शनिवार की देर रात कोयला चोर व सीआइएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। पत्थरबाजी के बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई।
गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। गंभीर हालत में उन्हें धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों के शव भी एसएनएमएमसीएच ले जाए गए हैं।
मुठभेड़ के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, सूचना मिलते ही बाघमारा अनुमंडल थाना की पुलिस व भारी संख्या में सीआइएसएफ के जवान पहुंचे। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
पुलिस ने साइडिंग से करीब दो दर्जन दोपहिया वाहनों को जब्त किया है। घटना शनिवार 19 नवंबर की रात करीब दो से तीन बजे की बताई जा रही हैं, बाघमारा थाना मे डीएसपी 1 अमर पांडे, धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी पहुंच चुके हैं।
कोई अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दो घायलों को रांची रफेर किया गया है। बताया जाता है कि कुछ घायलों और मृतकों को कोयला चोर अपने साथ लेते गए तो कुछ को सीआइएसएफ जवानों ने ही अस्पताल पहुंचाया।
घायलों मे प्रीतम चौहान, बादल रवानी, रमेश राम आदि शामिल हैं।
मृतक सज्जादा और अताउल्लाह के परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र बेरोजगार था और कोयला लाने गया था। अभी तक नही लौटा है।
सूचना मिली है कि सीआईएसएफ टीम ने गोली मार दी है। सीआईएसएफ ने किस अधिकार के तहत गोली मारी है। अगर वे कोयला चोरी कर रहे थे तो सीआईएसएफ टीम लाठीचार्ज कर भगा सकती थी। गोली क्यों मारी।