सीएम के बाद डॉ.शशि पांजा ने भी जतायी

हनुमान जयंती पर हिंसा की आशंका

108

कोलकाता: प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही हनुमान जयंती पर गड़बड़ी फैलने की आशंका जतायी थी। बुधवार को एक बार फिर उनके ही एक मंत्री ने उनकी बातों को दोहरायी हैं। राज्य की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि भाजपा बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत में भ्रष्ट राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा बंगाल को अशांत करने में लगी हुई है। इसका जवाब राज्य की जनता देगी। आगे हनुमान जयंती है। हंगामा भी हो सकता है। असामाजिकों तत्वों का कोई धर्म नहीं होता।

संयोग से रामनवमी के जुलूस को लेकर हुए हंगामे के बाद भाजपा के खिलाफ सुर तेज करने के अलावा ममता बनर्जी हनुमान जयंती को लेकर पहले ही आगाह कर चुकी हैं।

उस दिन के लिए सचिवालय की ओर से पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी भी दी गई है। गौरतलब है कि इन दिनों राज्य में रामनवमी के जुलूस को लेकर कई इलाकों में हिंसक झड़प भी हुई है। इसको लेकर अभी भी लोगों में भय व्याप्त है।