हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रोमन कैथोलिक चर्च में ईस्टर
रोमन कैथोलिक चर्च में ईस्टर पर्व बड़े हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।बाइबल के अनुसार ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और मिस्सा पूजा किया।
चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च में ईस्टर बड़े हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।बाइबल के अनुसार ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और मिस्सा पूजा किया।मिस्सा पूजा में पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा ने ईसा मसीह ने मानव जाति के कल्याण के लिए जी उठा। उन्होंने कहा कि ईसा के जी उठने का तात्पर्य हम मानव जाति को समझने की आवश्यकता है। हम पश्चाताप करें कि जिस तरह के भी गलत विचार एवं बुराईयों से जकड़े हैं उसे त्यागें।चालीस दिन के उपवास के बाद हम नए सिरे से ज़िन्दगी की शुरुआत करें और सबके लिए आदर्श प्रस्तुत करें। इधर,शनिवार को देर रात हुई पास्का जागरण प्रार्थना में जमशेदपुर धर्म प्रांत के बिशप फादर तेलोस्फर बिलुंग ने अपने उपदेश में कहा कि ईसा के जी उठने का तात्पर्य है कि हम अज्ञान के अंधेरे में ज्ञान के उजाले में प्रवेश करें।
ये भी पढ़ें : महिलाओं से दंडवत करवाने के मामले में तृणमूल का Action
उन्होंने कहा कि ईसा ने हमें जागरुक करने और जीवन की सही मायने का एहसास दिलाने के लिए पुनर्जीवित का घटनाक्रम को अंजाम दिया। इसलिए हम जीवन सुदृढ़ बनाने के लिए आध्यात्मिक पहलू के साथ चलते हुए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें,इसी से हमारा जीवन सार्थक होगा।हम चालीसा के दौरान उपवास किया। इसका अर्थ है कि हम अपने गलतियों को एहसास कर दुबारा नहीं करने का प्रण ले लिया है और इसे अपने जीवन में अमल भी करना है।तब ही हमारे जीवन शांति होगी।जब जीवन में शांति होगी,स्वत: हम प्रगति की ओर बढ़ते जाएंगे। रात्रि जागरण में ईसा के पुनर्जीवित होने के घटनाक्रम का विस्तृत संस्मरण पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर अनिल डांग एवं फादर यूजिन एक्का द्वारा प्रस्तुत किया गया।मिस्सा पूजा में ईसाई परिवार के बच्चे एवं महिला -पुरुष उपस्थित थे।पूजा के दौरान संत अन्ना कॉन्वेंट की सिस्टरों की अगुवाई में ईसा के पुनर्जीवित से संबंधित भक्ति गीत से । इसमें मुख्य रूप से किशोर तामसोय,फ्रांसिस देवगम,सामुएल देवगम, क्रिस्टिना देवगम,सिरिल सुम्बरुई, पासिंह सावैयां, रोबर्ट सावैयां आदि शामिल थे।