कोलकाता: ईडी ने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और लीप्स एंड बाउंड्स संस्था के सीईओ अभिषेक बनर्जी सहित उसके कई डायरेक्टरों की संपत्ति का ब्योरा गुरुवार को हाईकोर्ट में दिया। ज्ञात है कि जस्टिस अमृता सिन्हा ने 14 सितंबर को भर्ती मामले की सुनवाई में ईडी को निर्देश दिया था कि लीप्स एंड बाउंड्स के सीईओ अभिषेक समेत सभी निदेशकों की संपत्ति का खुलासा किया जाए। हाईकोर्ट ने ईडी से कंपनी की संपत्ति का पता लगाने को भी कहा। जज ने 21 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था।
वहीं, जस्टिस सिन्हा ने मौखिक रूप से कहा कि ईडी अधिकारी द्वारा लीप्स एंड बाउंड्स संस्था में 16 फाइलें डाउनलोड करने के मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। गुरुवार को भर्ती मामले की सुनवाई के दौरान राज्य के वकील ने कोर्ट से सवाल करते हुए कहा कि अगर शिकायत कोलकाता पुलिस को सौंपी जाएगी तो क्या वे इसकी जांच नहीं करेंगे? सरकारी वकील ने यह भी कहा कि पुलिस भर्ती जांच में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती।
सरकारी वकील ने यह भी कहा कि जांच करना पुलिस का काम है। राज्य की बात सुनकर जस्टिस सिन्हा ने कहा कि क्या आप इस घटना में अतिसक्रियता नहीं दिखा रहे हैं? न्यायाधीश ने यह भी सवाल किया कि राज्य के कई पुलिस स्टेशनों में कई शिकायतें दर्ज की जाती हैं, लेकिन क्या उनकी सक्रिय रूप से जांच की जाती है या नहीं?
कोर्ट में ईडी के वकील के मुताबिक कोलकाता पुलिस की यह ‘अतिसक्रियता’ जांच एजेंसी के प्रेस बयान में अभिषेक का नाम होने के कारण है। ईडी ने कहा कि 16 विवादित फाइलों को दूसरे जज के समक्ष लंबित मामले की जांच में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके बाद भी जांच एजेंसी के वकील ने गुरुवार को सवाल उठाया कि इस मामले पर अतिसक्रियता क्यों दिखाई जा रही है। इस संदर्भ में उन्होंने ‘बिल्ली टोकरी से बाहर आने’ का उदाहरण दिया। इसके बाद जज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह बाघ है या बिल्ली, लेकिन अब ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।
पिछले अगस्त में ईडी उक्त संस्थान की दफ्तर की तलाशी लेने आई थी और 16 फाइलें कंप्यूटर में डाउनलोड की थीं। यह शिकायत लीप्स एंड बाउंड्स के कर्मचारी चंदन बंद्योपाध्याय ने लालबाजार में लिखित रूप में कही। इसके बाद ईडी ने लालबाजार और अभिषेक की कंपनी को पत्र लिखकर फाइल डाउनलोड के बारे में बताया। गौरतलब है कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ’कालीघाट के काकू’ इस लीप्स एंड बाउंड्स संस्था के निदेशक हैं।
.