ईडी ने 19 जून को कानून मंत्री मलय घटक को किया तलब

कोयला तस्करी मामला

145

कोलकाता/नई दिल्लीः कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार‌‌ फिर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को तलब किया है। मलय घटक को दिल्ली में ईडी कार्यालय में 19 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

इधर,कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को गुरुवार को तलब किया गया है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी को मलय से पूछताछ करने के लिए लगभग 15 दिन पहले नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के अनुसार राज्य के कानून मंत्री को ईडी ने दिल्ली में तलब किया है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही राज्य के कानून मंत्री को ई-मेल कर समय मांगा था घटक उन ई-मेल का जवाब नहीं दिया। लेकिन बाद में उन्होंने ई-मेल भेजेकर 19 जून को पूछताछ के लिए ईडी को सहमति दी थी।

बता दें, इस बीच ईडी द्वारा कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बार-बार दिल्ली बुलाए जाने के बाद मलय ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इस पर ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि नौ बार तलब किए जाने के बावजूद मलय ने जवाब न देकर अपराध किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने मामले में दोनों पक्षों के बयान सुनने के बाद कहा कि ईडी मलय घटक को दिल्ली में पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगा। हालांकि, नोटिस हाजिरा की तारीख से 15 दिन पहले भेजा जाना चाहिए। पूर्व में भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देने की स्थिति में ईडी कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगा। मलय के वकीलों ने तर्क दिया कि मलय राज्य के कानून मंत्री होने के कारण बहुत व्यस्त हैं।

न्यायाधीश शर्मा ने ईडी से मलय के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखने को कहा है। साथ ही उन्होंने मलय को दिल्ली आने और जांच में सहयोग करने को कहा। मलय के वकीलों ने मंत्री से कलकत्ता में पूछताछ करने के लिए याचिका दाकर की थी। यह याचिका अभी भी दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है।

बता दें, इससे पहले पिछले 7 सितंबर को एक अन्य जांच एजेंसी सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में मलय के सरकारी आवास समेत कई घरों और जगहों की तलाशी ली थी।