ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी

बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को किया गया तैनात

201

रांची : झारखंड में मुस्लिम समाज ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में स्थित ईदगाहों में लोगों ने 29 दिन के रोजे के बाद ईद की नमाज अदा की. वही जामताड़ा के नाला, कुण्डहित, फतेहपुर, जामताड़ा, नारायणपुर और कर्माटांड़ प्रखंड में ईद का त्योहार हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. रोजेदारों ने ईदगाहों और मस्जिदों में एकत्र होकर ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी.

 

ये भी पढ़ें : प्रकृति पर्व सरहुल की शोभायात्रा आज

ठीक इसी तरह जमशेदपुर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई.सरायकेला,पाकुड़ में ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा की गयी. सभी ने एक दुसरे को ईद की बधाई दी.गिरिडीह जिले में भी धूमधाम के साथ ईद मनाई गई. जिले भर के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईद की नमाज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. वरीय अधिकारी भी सक्रिय रहे.