प्रकृति पर्व सरहुल का व्रत आज, कल निकलेगी शोभायात्रा

96

रांची : प्रकृति पर्व सरहुल का आज उपवास है. कल यानी 11 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. सरहुल आदिवासियों का त्योहार में से एक है. आदिवासी समुदाय के लोग इस पर्व को इतना महत्वपूर्ण मानते हैं कि अपने सारे शुभ कार्य की शुरुआत इसी दिन से करते हैं. पूजा में भाग लेने वाले और मौजा पहनने वाले सभी लोग आज व्रत रखेंगे. शाम को सरना स्थलों पर जलराखाई पूजा होगी. वही कल सरहुल मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आदिवासियों का त्योहार सरहुल को लेकर गांव के पहान विशेष अनुष्ठान करते हैं. जिसमें ग्राम देवता की पूजा की जाती है और कामना की जाती है कि आने वाला साल अच्छा हो. विभिन्न सरना स्थलों पर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रांची के हातमा सरना स्थल भी तैयारी चल रही है. जगलाल पाहन ने बताया कि सरहुल प्रकृति का त्योहार है और प्रकृति का संरक्षण करना हमारा दायित्व है. सरहुल पर्व कल धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. केकड़ा रखने और जल पूजा के महत्व पर पाहन ने बताया कि कैसे घड़े में जल रखने से इस बार की बारिश का अनुमान लगाया जाता है.

 

ये भी पढ़ें : JMM के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को आजीवन कारावास