प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग

दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

84

हावड़ा : हावड़ा जिले के बेलूर स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में अचानक आग लग गई। घटना बेलूर थाना अंतर्गत बेलूर रोड की है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब सात बजे सबसे पहले स्थानीय लोगों ने कारखाना से धुआं निकलते देखा।

घटना की सूचना फौरन पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इसे भी पढ़ेंः सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला

दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक कारखाने में बड़ी मात्रा में कच्चे माल रखे हुए थे, जिसके कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और पूरा कारखाना जलकर खाक हो गया।

आसपास कई फैक्ट्रियां होने से दहशत फैल गई। इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।