आखिरकार 32 घंटे की तलाशी के बाद

सीबीआई ने तालाब से निकाल ही लिया विधायक का एक मोबाइल

114

कोलकाता : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई के शिकंजे से बचने के लिए बरन्या के तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा ने अपना मोबाइल तालाब में फेंक दिया था।

सीबीआई की टीम ने 32 घंटे की तलाशी के बाद एक मोबाइल बरामद किया है। तीन दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार एक मोबाइल फोन मिल गया है। लेकिन उनका दूसरा मोबाइल तालाब में खोजा जा रहा है। वह मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। उसकी तलाश की जा रही है।

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 7:20 बजे तक उस तालाब से सारा पानी निकालना संभव हो सका। उसके बाद 7:35 बजे सीबीआई के जांच अधिकारियों को एक मोबाइल मिला। इस काम में 4 स्थानीय मजदूरों और एक मछुआरे का सहयोग लिया गया।

काफी मशक्कत के बाद सीबीआई के जांच अधिकारी मोबाइल की खोज कर पाये हैं। मोबाइल बरामद करने के बाद सीबीआई के तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे, वह पानी से बरामद मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं। खबर है कि केंद्रीय बलों ने तालाब को घेर लिया है। तालाब के किनारे के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। दूसरा मोबाइल फोन बरामद करने के लिए अभी तालाब में तलाशी ली जा रही है।

सीबीआई शुक्रवार से टीएमसी विधायक से कर रहे हैं पूछताछ

सीबीआई तालाब से मिले मोबाइल को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि क्या लंबे समय तक पानी में रहने के बाद किसी भी मोबाइल डेटा को रिकवर करना संभव है और यह कैसे हो सकता है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बरामद मोबाइल को डेटा रिकवरी के लिए हैदराबाद स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक टीम को भेजा जाएगा।

इस बीच, जीवन कृष्ण अभी भी घर के अंदर हैं। रात भर उनसे पूछताछ की गयी है।  गौरतलब है कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए सीबीआई ने शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे जीवन कृष्ण के घर पर छापा मारा था। तभी उसने अपने दोनों मोबाइल घर के बगल वाले तालाब में फेंक दिए थे।

तभी से केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी तालाब की कांबिंग कर रही है। उन लोगों ने बताया कि उस तालाब में पानी निकालने के लिए कुल तीन पंप लगाए गए थे।

शनिवार दोपहर करीब एक बजे पंप बंद कर दिया गया। शुरुआत में सीबीआई को लगा कि तालाब का सारा पानी निकाल दिया गया है, लेकिन सुबह से ही तालाब में पानी फिर से बढ़ना शुरू हो गया। तीन बजे तक दूसरा पंप पानी निकालने के लिए चालू कर दिया गया।