रांची : जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर 8 जुलाई से 31 अगस्त तक SAI सेंटर, बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. झारखंड से भी पांच खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. इन पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी नीरू कुल्लू, रजनी केरकेट्टा, निराली कुजूर और निशा मिंज सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं और एक खिलाड़ी बिनिमा धान खूंटी जिले की रहने वाली हैं. झारखंड से पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय हॉकी कैंप में आमंत्रित किये जाने पर हॉकी झारखंड के सभी पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें : नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है : मुख्यमंत्री