विभिन्न प्रखंडों में आयोजित विशेष दिव्यांगता शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार

दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से आच्छादित करने के उद्देश्यार्थ जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित विशेष दिव्यांगता शिविर के वृहद प्रचार-प्रसार निमित्त 3 जागरूकता वाहन व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

187

चाईबासा : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत सभी दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से आच्छादित करने के उद्देश्यार्थ जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित विशेष दिव्यांगता शिविर के वृहद प्रचार-प्रसार निमित्त 3 जागरूकता वाहन व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा दिव्यांग जनों को आवश्यक कृत्रिम अंग व यंत्र उपलब्ध करवाने हेतु निःशुल्क योजना संचालित की जा रही है तथा आगामी 15 अप्रैल से पूर्व सभी दिव्यांग जनों को पेंशन उपलब्ध करवाने के तदर्थ सभी लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रखंडों को शामिल करते हुए विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि निर्धारित तिथि से पहले जिले के सभी दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ते हुए समिति के सौजन्य से आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग या विशेष यंत्र उपलब्ध करवाया जा सके।

 

ये भी पढ़ें :  निलंबित IAS पूजा सिंघल के खिलाफ सुनवाई हुई पूरी

 

उन्होंने बताया कि आज रवाना किए गए प्रचार वाहन के माध्यम से शिविर आयोजन को लेकर आम जनों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा जिले में निर्धारित विशेष दिव्यांगता जांच शिविर के तहत आज 5 अप्रैल को मंझारी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंझारी/मंझगांव/कुमारडुंगी/तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। आगामी 6 अप्रैल को गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोनुआ/गोईलकेरा/गुदरी प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों हेतु, आगामी 8 अप्रैल को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में चक्रधरपुर/बंदगांव प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों हेतु, आगामी 10 अप्रैल को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों हेतु, आगामी 12 अप्रैल को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जगन्नाथपुर/नोआमुंडी/हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों हेतु तथा आगामी 13 अप्रैल को सदर चाईबासा प्रखंड कार्यालय परिसर में सदर चाईबासा/खुंटपानी/झींकपानी/टोंटो प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों हेतु शिविर का आयोजन निर्धारित है।उक्त अवसर पर सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेन्द्र सोनकेशरी सहित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।