सीमा पर 27.56 लाख रुपये के सोने बरामद

ए. के आर्य (डीआइजी) ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई

61

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की टीम ने सोमवार को करीब 27.56 लाख रुपये के सोने बरामद किए। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी पेट्रापेल के पास दो भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक को एक विकृत सोने के कंगन और दो सोने के टुकड़ों के साथ और दूसरे को एक चांदी से लेपित सोने के कंगन के साथ पकड़ा गया।

ये दोनों तस्करों ने आईसीपी पेट्रापोल से सोने के कंगन और सोने के टुकड़ों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 449.09 ग्राम और भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत रु. 27 लाख 56 539 रुपये है।

पकड़े गए तस्करों की पहचान मोहम्मद मुजम्मिल (36) और रितिक अशोक तेजवानी (23) के रूप में हुई है। मोहम्मद उत्तर 24 परगना का निवासी है जबकि तेजवानी महाराष्ट्र का रहने वाला है। पकड़े गए तस्करों और जब्त सोने की वस्तुओं को सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ए. के आर्य (डीआइजी) ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं।

कुख्यात तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं।

इसके अलावा साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया है। सोने की तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।