कोलकाता पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल CV आनंद बोस

बुधवार को शपथ ग्रहण

303

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंच गए हैं। दमदम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्य सरकार की ओर से मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम ने किया।

इसके अलावा मंत्री शशि पांजा, मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी मौके पर मौजूद थे।

नवनियुक्त राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को गार्ड ऑफ ऑनर

हवाई अड्डे पर ही बोस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद वह राजभवन पहुंचे हैं। यही बुधवार को शपथ ग्रहण होना है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, नेता प्रतिपक्ष सुभेंदू अधिकारी सहित राज्य कैबिनेट के कई अन्य मंत्रियों के साथ शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रपति ने बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में नामित किया

कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव नवनियुक्त राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

आनंद बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। राष्ट्रपति ने उन्हें 17 नवंबर को बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में नामित किया था।

राज्य के निवर्तमान स्थायी राज्यपाल और वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जगह वह लेंगे।

2011 में सेवानिवृत्ति के बाद आनंद बोस कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में काम कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोन कर उन्हें बंगाल में स्वागत बताया था और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था।

राजभवन के साथ पश्चिम बंगाल सरकार का बर्ताव अमूमन टकराव वाला रहा है। ऐसे में नवनियुक्त राज्यपाल कैसा रुख अख्तियार करते हैं यह देखने वाली बात होगी।