गुमला : पुल से गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

बाइक सवार गुमला से सिमडेगा जा रहे थे

103

गुमला : जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में स्थित गंजई नदी के पुल से गिरकर दो युवकों की मौत हो गयी है। हादसा शुक्रवार की देर रात हुई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बाइकसवार दो युवक गंजई नदी के पुल से गुजर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक नीचे गिर गयी। जिससे मौके पर ही युवकों की मौत हो गयी।

वहीं शनिवार सुबह लोगों ने देखा कि पुल के नीचे एक बाइक गिरी हुई है और उसके पास में ही दो युवकों का शव पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवकों की पहचान गुमला के बसिरा गांव निवासी माघे उरांव (20 वर्ष) और महाबीर उरांव (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों एक बाइक में सवार होकर गुमला से सिमडेगा जा रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें – सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा फिलहाल जेल में ही रहेंगे