बकाया पैसा नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन : सीएम ममता

सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश

72

कोलकाताः दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन भेजने को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बनर्जी ने इस दौरान ऐपल का हैकिंग को लेकर भेज गए अलर्ट और मनरेगा बकाया का भी जिक्र किया.

तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा. सबको नोटिस भेजा गया हैं. पांच छह सांसद कह रहे हैं कि उनका फोन हैक हुआ. ऐसे में बाहर के लोग हमारे देश के बारे में क्या सोचेंगे. देश को हम कभी छोटा नहीं कर सकते.”

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की है, वे खाली देश में अपने लिए वोट चाहते हैं.  इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 16 नवंबर तक मनरेगा का बकाया नहीं चुकाया गया तो हम अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे.

दरअसल ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए गुरुवार (2 नवबंर) को बुलाया है. वहीं मंगलवार (31 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सहित कई नेताओं ने एपल के अलर्ट मैसेज का हवाला देते हुए कहा कि सरकार उनकी हैकिंग करा रही है. इसको लेकर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सारे आरोप निराधार है. पूरे मामले की जांच होगी.

आम आदमी पार्टी क्या कह रही है?

आम आदमी पार्टी लगातार दावा कर रही है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ‘‘ऐसी खबर है कि केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) वजह नहीं होगा बल्कि बीजेपी के खिलाफ बोलना वजह होगा.’’