शुभेंदु और दिलीप घोष के अनबन के बीच गृहमंत्री शाह करेंगे बैठक

ममता से भी होगा आमना-सामना

157

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बीच अनबन की खबरों से पूरा राज्य वाकिफ है। बंगाल भाजपा भी इसको लेकर चिंतित नजर आ रही है।

हालात ऐसे हो गए हैं कि दोनों खुले मंच से एक दूसरे पर तंज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले हाजरा की रैली में शुभेंदु ने दिलीप पर तंज किया था तो वहीं आसनसोल कांड पर दिलीप घोष ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना को टाला जा सकता था।

दोनों के इस बयान पर राज्य नेतृत्व तो चिंतित है हीं केंद्रीय नेतृत्व को भी इसकी भनक लग चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आने वाले हैं। भाजपा के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह शुक्रवार को रात बंगाल पहुंचने के साथ ही भाजपा मुख्यालय में एक बैठक करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंः नंदीग्राम में तृणमूल नेता के घर बमबाजी

इस बैठक में भाजपा के कई नेता मौजूद रहने वाले हैं जिसमें राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष के अलावा साधारण संपादक और सह संपादक भी हिस्सा लेने वाले हैं।

गृह मंत्री शाह इस बार के दौरे का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पूर्वांचल परिषद (पूर्वी अंचल परिषद) की बैठक में हिस्सा लेना है।

इस कार्यक्रम में पूर्वी राज्यों के बीच समन्वय, सुरक्षा, समस्या समाधान रणनीतियों पर चर्चा होगी । शाह केवल इसी में भाग लेने के लिए बंगाल के दौरे पर थे लेकिन अंतत: भाजपा के अंदरूनी झगड़े को सुलझाने के लिए लिए भाजपा मुख्यालय में बैठक करना पड़ रहा है।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सुकांत को फोन पर सूचना मिली कि शाह रात नौ बजे मुलाकात करेंगे। उस बैठक में शुभेंदु, दिलीप, सुकांत के अलावा बीजेपी के 5 प्रदेश महासचिवों लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पाल, जगन्नाथ चटर्जी, ज्योतिर्मय सिंह महतो और दीपक बर्मन को बुलाया गया है। यह पहली बार ही है जब अमित शाह भाजपा मुख्यालय में बैठक का नेतृत्व करने वाले हैं ।

दरअसल, दिलीप-शुभेंदु के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पहले से ही सक्रिय हो गया था। इसी को लेकर पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने गुरुवार शाम पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में दोनों नेताओं के साथ बैठक की।

गौरतलब है कि शिष्टाचार मुलाकात से लेकर दिलीप घोष ने बिना नाम लिए शुभेंदु अधिकारी पर कई बार निशाना साध चुके हैं वहीं हाजरा की रैली में शुभेंदु ने दिलीप घोष पर बिना नाम लिए ताना मारा था और कहा था कि मैं कुछ भी बोलता हूं सोच-समझकर बोलता हूं ।

सुबह उठकर कुछ भी नहीं बोल देता । वहीं आसनसोल घटना पर दिलीप घोष ने कहा था कि इतने बड़े आयोजन में पुलिस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए था। इस प्रकार की घटनाओं से बचना चाहिए था ।