संपत्‍त‍ि विवाद में पति ने की थी पत्नी की हत्‍या

मृतका अजमेरिया खातून इकबाल की तीसरी पत्नी थी

91

रांची : राजधानी रांची के पुंदाग इलाके में बीते दस नवंबर की सुबह एक महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की।

मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम इकबाल अंसारी है। मृतका अजमेरिया खातून इकबाल की तीसरी पत्नी थी।

बताया जा रहा है कि संपत्‍त‍ि विवाद में इकबाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। शव की पहचान न हो सके, इसलि‍ए चेहरे को बुरी तरह से कूच दिया था।
क्‍या है मामला
पुंदाग ओपी क्षेत्र के आईएसएम चौक के पास 10 नवंबर को एक युवती की लाश मिली थी। शव का चेहरा बुरी तरह से कूचा गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में लाश की उसकी पहचान अजमेरिया खातून के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और मिले कुछ सुराग के आधार पर आरोपी पति इकबाल को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

यह भी पढ़ें- टैक्स प्रैक्टिशनरों को नए नियमों से अपडेट रहने की जरूरतः राज्यपाल