मैं हमेशा भारत से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं : सुंदर पिचाई
भारत के पद्म भूषण से सम्मानित हुए सुंदर पिचाई
वाशिंगटनः गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कहा है कि वह हमेशा खुद को भारत से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। जहां कहीं भी जाते हैं अपनी भारतीय पहचान को साथ लेकर जाते हैं।
पिचाई ने यह बात भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजे जाने के अवसर पर कही। पिचाई ने कहा कि भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां कहीं भी जाता हूं इसे अपने साथ लेकर जाता हूं।
Thank you Ambassador @SandhuTaranjitS. It was an immense honor to receive the Padma Bhushan, and to have my family there with me today. Grateful to the Indian government and the people of India.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 3, 2022
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में वर्ष 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रदान किया।
पिचाई को शुक्रवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनके परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट भी किया।
इसे भी पढ़ेः IMF का भारत के G-20 एजेंडे को समर्थन
पिचाई ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से यह सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का हृदय से आभारी हूं।
भारत मेरा एक हिस्सा है, और मैं गूगल तथा भारत के बीच महान साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि हम अधिक लोगों तक प्रौद्योगिकी के लाभ पहुंचाने के लिए मिलकर काम करते हैं।
गूगल के सीईओ ने कहा कि भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ ले जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जहां सीखने और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छाशक्ति को महत्व देकर इसे संजोया गया।