आईसीसी ने मानी भूल

आईसीसी की गलती के कारण टीम इंडिया हो गई थी टेस्ट में नंबर बन

132

नई दिल्ली : बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी करते हुए टीम इंडिया को रैंक वन टीम बना दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच एक खुशी का माहौल बन गया लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टीक पाई मात्र चार घंटे बाद ही खबर आई की यह आईसीसी वेबसाइट में खामियों के कारण हुआ है। हालांकि बुधवार को आईसीसी ने इसपर कुछ स्पष्टता से बयान नहीं दिया। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी है।

आईसीसी ने बताई ये वजह
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था। किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है। बयान में कहा गया है कि ‘ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा, जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं, जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है> भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है। ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है, जो 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: वेबसाइट की गलती से भारत टेस्ट में बना नंबर वन

दूसरी बार आईसीसी ने किया है भूल
आपको बताते चलें इस प्रकार की आईसीसी द्वारा भूल पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी हो चुका है। पिछले महीने भी टीम इंडिया को नंबर-1 दिखा दिया गया था। इसके बाद आईसीसी ने भूल सुधारते हुए फिर से टीम इंडिया को नंबर दो पर दिखा दिया। दो महीने में दो बार एक जैसी भूल होने के बाद आखिरकार आईसीसी को सामने आकर बयान जारी करना पड़ा है।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों का बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी चल रहा है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित किया था। अब दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो वह टेस्ट में नंबर-1 पर आ सकती है। ऐसी स्थिति में भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 प्वाइंट्स हो जाएंगे।