आईआईटी खड़गपुर को मिली 7वीं रैंक

एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023

152

कोलकाता/ रांची /नई दिल्लीः नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने भारत के सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित टॉप 10 कॉलेजों की एक लिस्ट जारी कर दी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, चेन्नई, तमिलनाडु ने रैंक एक हासिल की है।

जबकि पिछले साल तीसरे स्थान पर रहने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, नई दिल्ली ने इस साल रैंक 2 हासिल की है और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, महाराष्ट्र इस साल एक रैंक खीसकर नंबर 3 पर पहुंच गया है।

मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों में आईआईएम कोलकाता को चौथा स्थान मिला है, जबकि जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई को 9वां स्थान मिला है। तकनीकी शिक्षण संस्थानों की बात करें, तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को आईआईटी रूड़की से बेहतर रेंकिंग मिली है। आईआईटी खड़गपुर को 7वीं रैंक मिली है।