मांडर में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौत

जांच में जुटी पुलिस

121

रांची : जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित टांगरबसली में एक युवक ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान अमीन अंसारी, 22 वर्षीय के रूप में हुई है। युवक ने खुद को देशी कट्का से गोली मारी थी।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने किस वजह से गोली मारकर आत्महत्या की है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।