ओंकार कम्प्यूटर लैब और सोलर प्लांट का लोकार्पण

श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय में स्थापित

155

कोलकाताः गंगा मिशन की ओर से श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय में स्थापित ओंकार कम्प्यूटर लैब और सोलर प्लांट का लोकार्पण डब्ल्यूबीपीसीबी के चैयरमैन डॉ. कल्याण रूद्रा ने किया। इस लैब में गंगा मिशन की ओर से 30 कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए गए हैं।

इस अवसर पर डॉ शारदा फतेहपुरिया, अध्यक्ष संजय बक्शी,  सचिव लक्ष्मीकांत पाण्डेय, प्रिंसिपल ओम प्रकाश पाण्डेय, वाइस प्रिंसिपल एस पी दूबे, राम कृष्ण पाण्डेय, अध्यापिका रवीना दास, सुनंदा देब, मधुमिता विश्वास, श्रेयोशी मुखर्जी, देव ब्रत दत्ता, प्रहलाद गोयनका ” गांगेय”, गगन गोयनका, पवन खैतान, संदीप बजाज, अविनाश गुप्ता, सोमनाथ मेहता समेत अनेक गण्यमान्य भी मौजूद थे।