डेस्कः इस साल के जून महीने में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। उसको लेकर क्रिकेट के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसी क्रम में आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहले मैच में यूएसए की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी । इस बार विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। वहीं जब-जब क्रिकेट का कोई बड़ा इवेंट होता है तो सभी को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार होता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप की बाकी टीमें ज़्यादा मजबूत नहीं हैं। इस ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड को भी रखा गया है।
खबरों के मुताबिक भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्युयॉर्क में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर-8 के अपने मुकाबले बारबाडोस में खेल सकती हैं, जहां पर फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।
अगर अन्य ग्रुपों की का रुख करें तो ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमों को रखा गया है। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यु गिनी की टीमों को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीमें हैं।
आपको बता दें कि T20 विश्व कप 1 जून से लेकर 30 जून 2024 तक खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे और कुल मिलाकर 10 स्थलों पर मैचों का आयोजन होगा।