बांग्लादेश को उन्हीं के घर में भारत ने हराया

भारत ने 2-0 सीरीज किया अपने नाम

124

ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच मीरपुर में खेला गया । रोमांचक और संघर्षपूर्ण मैच में भारतीय टीम की जीत मिली। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया । भारत के सामने बांग्लादेश ने 145 रनों का छोटा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए ।

चौथे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो लगा की भारत आसानी से मैच जीत जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका । बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया । एक वक्त पर ऐसी स्थिती आ गई कि भारत ने अपने सात विकेट 74 रन के स्कोर पर गंवा दिए । लगा की भारतीय टीम हार जाएगी लेकिन अश्विन संकटमोचक की तरह आए और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। इस साझेदारी में अश्विन ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसे भी पढ़े : दिलीप घोष के भिखारी वाले बयान के बाद से टीएमसी हमलावर

आर अश्विन ने इस मुकाबले बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बॉलिंग में उन्होंने इस मुकाबले में कुल 6 विकेट अपने नाम किया। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आई तो अश्विन ने अपने अनुभव और सूझबूझ का परिचय देते हुए 29 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

यह जीत कई मायनों में भारत के लिए अहम थी । इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए । वहीं पूछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया । भारत के लिए पहली पारी में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदारी पारी खेली थी । वहीं दूसरी पारी में कम टोटल मिलने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बिखर गए। अश्विन ने अपना अनुभव दिखाते हुए भारतीय टीम की नैया पार लगाई ।

ऐसा रहा है मैच
बांग्लादेश ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। 227 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था।