मुंबई : टी-20 विश्व कप की बूरी यादों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है । लेकिन मैच से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है । भारतीय टीम के अनूभवी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं ।
इसे भी पढ़ें :FIFA WORLD CUP 2022 : दो बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुआ राउंड 32
कंधे की चोट के चलते बाहर
बीसीसीआई(BCCI) ने इस पूरे मसले पर जानकारी देते हुए कहा कि ‘एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कंधे में चोट लगी है, जिसके बाद वह वर्तमान में एनसीए, बेंगलुरु में बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। शमी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे’।
🚨 NEWS 🚨: Umran Malik to replace Mohd. Shami in India’s ODI squad for Bangladesh series. #TeamIndia | #BANvIND
Details 🔽https://t.co/PsDfHmkiJs
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
उमरान को मिली जगह
शमी की जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह दी गई है। आपको बताते चलें की उमरान मलिक ने हाल हीं में समाप्त हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था। इस दौरान उमरान ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया था। खास कर अपनी स्पीड से । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32.33 की औसत और 6.46 की इकॉनोमी से 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।
इस प्रकार है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।