भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण

नौसेना अब बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से भी निपट सकती है

108

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना अब और ताकतवर हो गई है। नौसेना अब बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से भी निपट सकती है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने 21 अप्रैल को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र-आधारित ‘एंडो-वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल’ का पहला सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण का उद्देश्य एक शत्रुतापूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को पहचानना और उसे बेअसर करना है।

यह भी पढ़े: Mali: मध्य माली में हुए आत्मघाती बम ब्लास्ट में 9 की मौत, 60 से अधिक घायल

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर के परीक्षण के साथ भारत अब बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमता वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को बधाई दी है।

बता दें कि इस मिसाइल की मदद से भारतीय सेना दुश्मन की मिसाइलों को समुंद्र में ही नष्ट कर सकेगी। भारत के अलावा इस तरह की मिसाइल दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका, पड़ोसी देश चीन, रूस और इजारयल के पास है।

बता दें कि इंडियन एरोस्पेस डिफेंस न्यूज़ ने अपने ट्विटर पर मिसाइल के परीक्षण का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि भारत ने आज भारतीय नौसेना के जहाज से नेवल बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर के परीक्षण के बाद डीआरडीओ के चीफ समीर वी कामत ने मिसाइल के डिजाइन और इसे बनाने में शामिल टीमों की तारीफ की।