रांची : झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. धोनी के शहर रांची में अब विराट, रोहित समेत तमाम बड़े प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगें. 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए कार्यक्रमों की घोषणा की है. इसमें रांची को भी भारत- इंग्लैंड टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. 23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 को भारत और इंग्लैड के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी रांची के जेएससीए को मिली है. गौरतलब है कि 25 जनवरी 2024 से भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. इसकी मेजबानी भारत कर रहा है. इस श्रृंखला में 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच की मेजबानी रांची के जेएससीए स्टेडियम को मिली है. इसको लेकर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित है. बताते चलें की रांची के जेएससीए स्टेडियम में इसी साल 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला गया था. इसके अलावा जेएससीए स्टेडियम में 19 अक्टूबर 2019 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. जो आखिरी टेस्ट मैच था. ऐसे में एक बार फिर से रांची को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने से क्रिकेट और खेल प्रेमी खासे उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें : सुजयकृष्ण भद्र की बढ़ेगी मुसीबत, अगले सप्ताह ईडी दाखिल कर सकता चार्जशीट