भारत ने जीता टॉस, पहले चुनी गेंदबाजी

गिल टीम में, ईशान किशन आउट

144

अहमदाबाद : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच है। टॉस भारत ने जीता और कप्तान रोह‍ित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में शुभमन गिल की एंट्री हुई है, यह उनका वर्ल्ड कप डेब्यू भी है। वहीं ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया है। पाकिस्तान टीम ने पिछले मैच की व‍िजयी स्क्वॉड में कोई बदलावा नहीं किया है।
दोनों ही चिर प्रत‍िद्वंद्वी टीमें इस मुकाबले से पहले वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं। वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है।
भारत और पाकिस्तान जब-जब आमने सामने आते हैं तो उत्साह अपने पूरे उफान पर होता है। यह आठवीं बार है जब विश्व कप में भारत और पाक की टीम आमने सामने है। इससे पहले जब-जब पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के सामने खेला है तब-तब उसे मुंह की खानी पड़ी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज का मैच खेला जाना है। उससे पहले देश में मैच को लेकर पूजा पाठ और हवन का दौर शुरू हो गया है। कई जगहों पर भारत के समर्थन में हवन और पूजा पाठ किया जा रहा है। बहुत से जगह पर भारत की जीत के लिए आर्ती भी की जा रही है।

मैच से पहले दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। कई दिन पहले से अहमदाबा के लगभग सभी होटल बुक हो चुके हैं, आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं, इस मैच के क्रेज को लेकर और हो भी क्यों ना क्योंकि विश्व कप में इससे बड़ा मैच कोई हो ही नहीं सकता है।

बहरहाल, अगर टीम की बात करें तो एक बार फिर शुभमन गिल टीम में वापसी हुई है तो वहीं इशान किशन को टीम से बाहर रखा गया है और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है।