बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: स्पिन के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया

112

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है। इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम खुद अपने बुने हुए जाल में फंस गई है। टॉस जीकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को इस बात का अंदाजा नहीं था कि दो मैचों की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इस कदर पलटवार करेगी। दरअससल, तीसरे मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया कंगारू गेंदबाजों के आगे बिल्कुल लाचार नजर आई। मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाले भारतीय टीम मात्र 108 रन ही बना सकी।

नागपुर और दिल्ली की तरह भारतीय टीम प्रबंधन ने इंदौर में भी स्पिन ट्रैक बनवाया लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स कुछ इस कदर हावी हुए कि 50 रन के पूरे होने के पहले ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई। यहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने लगे। इसके बाद जैसे ही कप्तान स्मिथ ने अपने स्पिनर्स को बॉल थमाई तो भारतीय टीम घुटनों के बल बैठ गई।

इसे भी पढ़े : बड़ाबाजार की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयावह आग

एक वक्त पर भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 27 रन बना लिए थे। तो स्पिन आक्रमण आते हीं भारतीय टीम ने 18 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। यह पांचों विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को मिले। मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन ने आधी टीम इंडियो को 45 रन के कुल योग पर ही पवेलियन भेज दिया। और इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट हासिल किए। जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं। एक विकेट टॉड मर्फी के हिस्से आया।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 100 रन आंकड़ा पार कर लिया है। स्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन दोनों नाबाद हैं। स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को ही अच्छे तरीके से खेल रहे हैं।