साहिबगंज : मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी के चलते साहिबगंज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। जिसे 36 घंटे बाद बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद लोगों ने सामान्य दिनचर्या को शुरू किया। इंटरनेट सेवा मंगलवार सुबह नौ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसे अतिरिक्त 12 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को साहिबगंज में दोनों समुदाय के लोगों ने शांति के लिए रैली निकाली। रैली में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।शनिवार को साहिबगंज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश की गई थी।
ये भी पढ़ें : 4 टॉप नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार की शाम को पत्थरबाजी की थी :
चैती दुर्गा मां की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुलीपाड़ा के कृष्णा नगर में कुछ लोगों ने शनिवार की शाम को पत्थरबाजी की थी। जिसमें सदर एसडीपीओ सहित कुछ पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए थे। इस मामले में 36 लोगों पर नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस घटना के महज 12 घंटे बाद सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बजरंग बली की एक प्रतिमा को भी खंडित कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित होने लगे। वहीं, कई संगठनों के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम करना शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आखिरकार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके में बिगड़ते हालात को देखते हुए डीसी रामनिवास यादव ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी, लेकिन 36 घंटे बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।