ईरान ने पाकिस्तान पर किया एयरस्ट्राइक

63

इस्लामाबादः हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा रखवाला है इसमें कोई दो राय नहीं है। कई आतंकी संगठन और आतंकी वहां पलते हैं और पाकिस्तान का खुफिया विभाग उन्हें प्रशिक्षित करता है इसमें भी कोई दो राय नहीं है। आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया तो एक बार एयर स्ट्राइक कर चुका है। लेकिन इस बीच ईरान के एक एक्शन ने टेंशन बढ़ा दी है। ईरान ने पाकिस्तान में जबरदस्त हमला किया है। मिसाइल और ड्रोन से ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को टारगेट किया है। ईरान के हमले में भीषण तबाही मची है। ईरान के हमले से पाकिस्तान भड़क गया है और धमकी दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एयर स्पेस के उल्लंघन की कड़ी शब्दों में निंदा की। मंत्रालय ने कहा है कि एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी की निशानी नहीं है। जैश अल अदल ने भी कहा है कि कई मिसाइलों से अटैक हुआ है। विदेश मंत्रालय ने ईरानी अधिकारी को भी तलब कर लिया है।
ईरान की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में भीषण तबाही मचाई है। पाकिस्तान का दावा है कि हमले में 2 बच्चों की मौत हुई है। 6 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसके अलावा दो घर भी तबाह हुए हैं। ईरान के हमले के बाद तबाही का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई रिहायशी मकान खंडहर में तब्दील हो गए हैं। वीडियो जैश अल अदल ने जारी किया है।

ईरान ने जहां हमला किया है वो पंजगुर का कौह सब्ज इलाका है। ये वो जगह है जो जैश अल अदल का मजबूत ठिकाना था, जिसे ईरान ने ताबड़तोड़ हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया। यहां पर भारी संख्या में जैश अल-अदल के आतंकी छिपे थे। वे यहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। ये जैश अल-अदल के सबसे मजबूत ठिकानों में से एक था।

अब सवाल उठता है कि इरान ने जैश अल अदल की तरफ हमला किया क्यों किया इसका जवाब ये है कि दिसंबर में जैश अल अदल ने ईरान में बड़ा हमला किया था। हमले में ईरान के 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसी का जवाब इरान ने दिया है।