हावड़ा में जगद्धात्री पूजन

पल्लीवासीवृंद का ३१ वां वर्ष

111

 

हावड़ा (वि.सं)। शिवपुर के ब्याताईतला (बिताईतला) स्थित पल्लीवासीवृंद नामक आयोजकों के ३१ वें वर्ष की जगद्धात्री प्रतिमा। इस साल के आयोजन में खास बात यह रही कि पिछले साल लॉटरी के माध्यम से जिसका चयन हुआ था, उसे पूजा मंडप तक पालकी में बिठाकर कुमारी पूजन के लिए शोभायात्रा के साथ लाया गया। पूजन के पश्चात महाभोग का आयोजन किया गया।