FIFA World Cup 2022: बड़ा उलटफेर, फीफा विश्व कप में जापान ने स्पेन को हराया

जापान और स्पेन दोनों टीमे राउंड 16 के लिये क्वालीफाई

198

दोहा : फीफा विश्व कप (FIFA World Cup Qatar) की खुमारी न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में चढ़ी हुई है और हो भी क्यों न। कहीं न कहीं ये पूरा विश्व कप अपने उलटफेर के लिए याद रखा जाएगा। इसी क्रम में  एक और जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला।

2-1 से जीता जापान

दरअसल, जापान और स्पेन के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला । जापान के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा था। जापान के सामने टीम थी  2010 विश्व कप की चैंपियन स्पेन और मैच की शुरूआत भी स्पेन ने चैंपियन की तरह ही की । स्पेन के लिये अलवारो मोराटा ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी जो कि हाफ टाइम तक जारी रहा।

 

दूसरे हाफ में जापान का शानदार खेल

लेकिन हाफ टाइम के बाद जापान ने अपने खेल को और तेज करना शुरू कर दिया। जापान की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे और इस प्रकार वो स्पेन को 2-1 से हराकर अगले चरण यानी राउंड 16 के लिये क्वालीफाई किया।

इसे भी पढ़ें : अग्रेजों ने मजबूत पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की खोली पोल, पहले दिन बनाए कई रिकॉर्ड्स

 

दूसरे हाफ में आए दोनों गोल

जापान की तरफ से पहला गोल दोआन ने 48वें मिनट में दागा तो वहीं दूसरा और विजयी गोल ओ टनाका ने दागा। ये विश्व कप में अबतक के सबसे बड़े उलटफेर में से एक था । इससे पहले भी जापान ने 2014 की चैंपियन जर्मनी को करारी शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था।

हारकर भी स्पेन ने किया क्वालिफाई

हालांकि जापान से हारकर भी स्पेन राउंड 16 के लिए क्वालीफाई कर गया। स्पेन और जर्मनी दोनों के ग्रुप में तीन-तीन अंक थे। लेकिन पहले ग्रुप मैच की बदौलत उसका गोल अंतर बेहतर रहा और जर्मनी बाहर हो गयी।

क्रोएशिया से भिड़ेगा जापान

जापान टीम ग्रुप ई में टॉप पर रही। इसी के साथ ऐसा पहली बार हो रहा है जब जापान अंतिम 16 में पहुंच पाई है। इससे पहले वो हमेशा से ग्रूप स्टेज में ही बाहर हो जाती थी। जापान की टीम अंतिम 16 में क्रोएशिया से भिड़ेगी जबकि स्पेन की टीम दूसरे स्थान पर रहने के कारण मोरक्को के सामने होगी।

जापान के लिए जश्न का दिन

जापानी टीम (Japan Football Team) के लिए ये समय फुटबॉल में उपलब्धि का जश्न मनाने का है। उन्होंने जर्मनी जैसी हैवीवेट टीम को बाहर करके खुद को अगले दौर (Round of 16) में पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।