झारखंड सरकार छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की हर सुविधा दे रही है: निरल पूर्ति

विधायक ने तांतनगर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ओपन जिम बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट का किया उद्घाटन

130

चाईबासा : खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में हमेशा स्वास्थ्य रह सकते हैं। यह बातें तांतनगर में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ओपन जिम, बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। उन्होंने कहा कि छात्राओं के पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य में भी झारखण्ड सरकार का विशेष ध्यान है। सरकार इसके लिए जिला के सभी आवासीय विद्यालय में ओपेन जिम और इंडोर खेल का मैदान तैयार कर रही है। कस्तुरबा विद्यालय छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। शरीर स्वास्थ्य रहेगा तो पढ़ाई के क्षेत्र में भी आप बेहतर कर सकते हैं। कस्तुरबा की छात्राएं हर क्षेत्र में अच्छी कर रही है।

 

ये भी पढ़ें :  लोकसभा की चौदह सीटों पर कब्ज़ा करने पहुंचे नड्डा

 

झारखंड सरकार आपको पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में हर प्रकार मदद कर रही है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास कर रहा है। बच्चों को सवित्रीबाई फूलो जानो आशीर्वाद योजना, जयपाल सिंह मुंडा प्रदेशीय छात्रवृत्ति योजना, मेधा छात्रवृत्ति योजना, पोटो हो खेल मैदान, सहाय योजना से गांव स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में पूरी मदद कर रही है। इसका लाभ राज्य के प्रत्येक खिलाड़ियों को मिल रहा है। इसके अलावा झारखंड सरकार हर परिवार को मुफ्त राशन से लेकर निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरी दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हो रहा है। जनहित योजनाओं को जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। तांतनगर और मझारी प्रखंड में बिजली की समस्या दिख रही है।

 

इसको लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बात कर चाईबासा सब स्टेशन से दोनों प्रखंड को नियमित बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया जाएगा। इससे पूर्व कस्तूरबा की छात्राओं ने  विधायक का स्वागत फूल माला एवं गुलदस्ता देकर किया । इस दौरान विधायक ने ओपन जिम , बास्केटबॉल आदि खेल में भी भाग लेकर छात्रों को प्रोत्साहित किए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनन्त कुमार, ओपी प्रभारी तांतनगर राहुल हेंब्रम, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी , वार्डेन मानी आल्डा, सहायक शिक्षक शिक्षिका, जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, तांतनगर प्रमुख चांदमनी सिरका, अंगरडीहा पंचायत मुखिया जगमोहन पुरती, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य मौजूद थे।