ईडी के समन पर रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का हुआ महाजुटान

हेमंत सोरेन ने कहा,सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी

89

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किये जाने के बाद झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ।

यहां से पार्टी कार्यकर्ता कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सयंम बरतने को कहा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख जतन कर ले, लेकिन राज्य की जनता के मिले समर्थन से यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि ईडी की ओर से समन भेजना एक साजिश का नतीजा है वो डरने वाले नहीं हैं। ईडी आये और मुझे गिरफ्तार करे। कहा कि एक आदिवासी का बेटा झारखंड को सफलतापूर्वक चला रहा है। यह विरोधियों को पच नहीं रहा है।

कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार को रायपुर जाने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इसके बावजूद ईडी ने जान-बूझकर आज का दिन चुना। कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं। हमें गिरफ्तार करके दिखाए।
सीएम ने कहा कि अगर हमने जेल अभियान शुरू किया, तो जेल में जगह नहीं बचेगी। हमारे संयम का परीक्षा न ले विपक्ष। कहा कि विपक्ष कभी राजभवन, तो कभी ईडी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, ताकि किसी तरह इस सरकार को घेरा जा सके। लेकिन, बताना चाहता हूं कि यूपीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को ईडी-सीबीआई के नाम से डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह सरकार किसी से डरने वाली नहीं है। कहा कि झामुमो एक आंदोलनकारी पार्टी है।

इस पार्टी ने कई आंदोलन को झेला है। अलग झारखंड के लिए कई शहीद हुए। इसके बाद हमें झारखंड अलग राज्य मिला है। इसलिए हमें कोई डराने-धमकाने की कोशिश न करें।

मालूम हो कि ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजने के बाद झामुमो ने ईडी के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आगामी पांच नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करें।

इसे भी पढ़ें  19 नवंबर को बंद होंगे बदरीधाम के कपाट