झारखंड के जमशेदपुर और बोकारो में ATS व NIA की संयुक्त छापेमारी

83

जमशेदपुर/बोकारो : राज्य के बोकारो और जमशेदपुर जिले में तीन ठिकानों पर राज्य एटीएस और एनआईए ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की है। टीम ने छापेमारी के दौरान जमशेदपुर के जुगसलाई से एक व्यक्ति को पकड़ा है। टीम उसे हिरासत में लेकर बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए और झारखंड एटीएस की टीम ने सोमवार को जमशेदपुर के जुगसलाई में दो ठिकाने पर छापेमारी, वहीं बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में छापेमारी की है। जुगसलाई से टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं टीम ने सुतरीबेड़ा में हाफिज असगर और अजहर कमाल नाम के दो लोगों से पूछताछ की। टीम ने दोनों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम इनके घर से कुछ दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गयी।

ये भी पढ़ें :  होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया 16 जिलों में पूरी, शेष में जल्द होगी : आलमगीर आलम

हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और इस कार्रवाई पर अनभिज्ञता जता रही है। परिजनों ने भी टीम द्वारा की गयी पूछताछ के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एनआईए ने खूंटी जिले में छापेमारी की थी। खूंटी में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। टीम ने पांच जगहों पर छापेमारी की थी, जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई उनके तार दिनेश गोप से जुड़े हुए बताए गए थे।