पाकिस्तान में खाने के हैं लाले फिर भी आबादी नहीं ले रही थमने का नाम

120

पाकिस्तान : पाकिस्तान आज एक-एक रोटी के मोहताज हैं। बावजूद देश की आबादी भी धड़ल्ले से बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले पांच सालों में पाक की आबादी 3.3 करोड़ बढ़ी है। राष्ट्रीय जनगणना के मुताबिक पाकिस्तान की कुल आबादी 24.6 करोड़ हो गई है। इनमें पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान की जनसंख्या शामिल नहीं हैं। बता दें कि अलग-अलग विभिन्न राज्यों में 66 जिले ऐसे हैं, जहां जनगणना होनी बाकी है। बता दें कि 2017 के जनगणना में पाकिस्तान की आबादी 20.7 करोड़ आंकी गई थी। पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान के अंतिम आंकड़े जल्द पेश किये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में हिंसा के लिये पीटीआई ने अफगानों को खिलाए थे पैसे !

चुनाव के मद्देनजर 15 मई तक जनगणना समाप्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन इस्लामाबाद के भी आंकड़े अभी पूरी तौर से कलेक्ट नहीं किए जा सके हैं। पाकिस्तान पॉपुलेशन ग्रोथ रेट के अनुसार 2017 से इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2017 जनसंख्या ग्रोथ रेट 1.34 फीसदी था, जो बढ़कर 2023 में 1.9 फीसदी हो गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान का पंजाब सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश है जहां जनसंख्या 12.12 करोड़ है। वहीं सिंध की आबादी (5.6 करोड़) है, खैबर पख्तूनवा (3.9 करोड़), बालूचिस्तान (2.08 करोड़) और इस्लामाबाद (2.3 करोड़) है। एक तरफ जहां पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हैं, ऐसे में पाकिस्तान की बढ़ती जनसंख्या पाकिस्तान को तबाही के राह पर ले जा सकती है।