द्विपक्षीय सीरीज के शेर आईसीसी मुकाबले में हो गए ढेर

कप्तान बदला, नहीं बदली किस्मत

97

कोलकाता, अंकित कुमार सिन्हा

भारतीय टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ पिछले 10 साल से चली आ रही आईसीसी के फाइनल और नॉकआउट में मिल रही हार के सिलसिले को भारतीय टीम नहीं तोड़ पाई। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई ने भारत को 234 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस पूरे मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने ना बल्लेबाजी में टिक पाई और ना ही गेंदबाजी में।

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली पारी में 469 रन बना दिया और जब गेंदबाजी करने उतरी तो भारतीय टीम के मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को नेस्तानाबूद करते हुए मात्र 296 रनों पर समेट दिया। जिसमें पुछल्ले बल्लेबाजों का ज्यादा योगदान रहा। दूसरी पारी में भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और खराब बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रहा। इस तरह लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

आईसीसी में ढेर

इस हार के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों जब-जब भारतीय टीम नॉकआउट या फिर फाइनल में पहुंच रही है तब-तब उसे हार का सामना करना पड़ा रहा है। भारतीय टीम  अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई फाइनल जीत पाई थी। उस वक्त धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में मात दी थी।

 

भारत की हार का विवरण

 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल- श्रीलंका

वनडे वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल- वेस्टइंडीज

चैपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल- पाकिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल- न्यूजीलैंड

विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप फाइनल 2021- न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल- इंग्लैंड

विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप फाइनल – ऑस्ट्रेलिया

 

कप्तान बदला, नहीं बदली किस्मत

लगातार नॉकआउट में मिल रही हार के बाद विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया था। उस वक्त विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी। लेकिन रोहित के नेतृत्व में भी पिछले साल एशिया कप, टी-20 विश्व कप और 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

भारत में होना है वनडे विश्व कप

आपको बताते चलें कि इस बार का वनडे विश्व कप भारत में ही होना है। डब्ल्यूटीसी में हार के बाद टीम चयन पर भी कई सवाल खड़े होंगे। रोहित के पास अभी लम्बा वक्त है अच्छी टीम को चयन करने का, क्योंकि अंतिम बार जब भारत में विश्व कप हुआ था तो भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। लेकिन, अगर इस बार भारतीय टीम हार जाती है रोहित को भी कप्तानी पद से हटाया जा सकता है।