लखनऊ : अस्पताल में नाबालिग से रेप की कोशिश

पुलिस के हत्थ चढ़ा अभियुक्त

166

लखनऊः लखनऊ पुलिस ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 11 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

चौक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आई.पी. सिंह ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को देख रहा था। जहां लड़की के पिता को भी भर्ती कराया गया था। दोनों मरीज एक वार्ड साझा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि लड़की का आरोप है कि आरोपी उसका पीछा शौचालय तक करता था। जहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपी भाग गए।

इसे भी पढ़ेः एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश, छेड़छाड़ और अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने की प्राथमिकी दर्ज की है।