नई संसद के उद्घाटन पर ममता बनर्जी का तंज

कुछ लिखे बगैर दो तस्वीरें शेयर कीं

112

कोलकाताः पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा था, लेकिन सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की थी।

सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से उद्घाटन पर अनोखे अंदाज में तंज कसा है। सीएम ममता बनर्जी ने दो तस्वीरें शेयर की हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने नई संसद के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी  पर तंज कसा। ममता ने सोमवार को ट्विटर पर दो फोटो शेयर कीं। जिसमें एक फोटो में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अपनी कैबिनेट के साथ हैं जिस पर लिखा है ‘आजादी के बाद’ और दूसरी फोटो संसद के नए भवन के उद्घाटन की है। इसमें पीएम मोदी अधीनम (पुजारियों) और केंद्रीय मंत्रियों के साथ खड़े हैं। इस फोटो पर ‘और अब’ लिखा है।

बता दें, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह का बहिष्कार किया था। इन पार्टियों की मांग थी कि नए भवन का उद्घाटन पीएम की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए।

टीएमसी ने कहा था कि पीएम मोदी की ओर से नए संसद भवन का उद्घाटन और लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल स्थापित करने से पता चलता है कि इस तरह के एक महत्वपूर्ण अवसर के दौरान प्रधानमंत्री की प्रवृत्ति पूरी तरह सुर्खियों में रहने की होती है।

दूसरी ओर, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन होने से देश के 1.4 अरब लोगों की उम्मीदें पूरी हुई हैं, लेकिन इस उद्घाटन में जनता के प्रतिनिधि ही शामिल नहीं हुए हैं।

बता दें, टीएमसी ने नये संसद भवन में साधु-संतों को बुलाये जाने और विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा था कि संसद भवन के उद्घाटन पर कुछ धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है जो इसे एक धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में वर्णित करता है।